सियोल। भारत और दक्षिण कोरिया के बीच सोमवार को सात महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।

 क्या हैं ये समझौते :

1 आय पर करों के संबंध में दोहरे कराधान और वित्तीय अपवंचन की रोकथाम से बचाव।

2 ऑडियो-विजुअल निर्माण में आपसी सहयोग।

3 दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के बीच सहयोग।

4 विद्युत निर्माण अौर नए ऊर्जा उद्योग के क्षेत्र में सहयोग।

5 युवा मामलों में दोनों देशों के युवा मामले व खेल विभाग के बीच सहयोग।

6 सड़क परिवहन और हाइवे निर्माण में सहयोग।

7 समुद्री परिवहन के क्षेत्र में सहयोग। –

By parshv