रतलाम। सोमवार को गर्मी के तीखे तेवर से पूरा प्रदेश तप गया। रतलाम और मंदसौर लू की चपेट में रहे। रतलाम में तापमान 44.4 डिग्री रहा। शाजापुर में पारा 46.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यह प्रदेश में इस दिन का सर्वाधिक तापमान रहा। खरगोन, सागर, श्योपुर कलां, दमोह, उज्जैन, में पारा 45 डिग्री पार पहुंच गया।
पचमढ़ी में थोड़ी राहत रही। यहां तापमान 39.0 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम केंद्र के डायरेक्टर डॉ. अनुपम काश्यपि ने बताया कि दो दिन मंगलवार और बुधवार को पूरे प्रदेश में मौसम ऐसा ही रहेगा। इस दौरान गर्म हवा चलेंगी। डॉ. काश्यपि ने बताया कि अभी कहीं कोई सिस्टम नहीं बन रहा है। कहीं से नमी भी नहीं आ रही है। राजस्थान से गर्म हवा आ रही हैं जिस कारण पूरे प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। प्री मानसून हलचल भी बढ़ी है।
46 डिग्री तक जा सकता है पारा :
मौसम विभाग का कहना है मई के अंतिम सप्ताह में रतलाम का तापमान 45-46 डिग्री तक भी जा सकता है।

रतलाम में सोमवार रहा इस साल का सबसे गर्म दिन :

रतलाम में सोमवार इस साल का सबसे गर्म दिन रहा, तापमान 44.4 डिग्री तक पहुंच गया। रविवार को यहां का तापमान 44.3 िडग्री रेकाॅर्ड किया गया। पांच साल में यह पहला मौका है जब इतना तापमान रहा हो।
तापमान
कहां -कितना
खरगोन 45.8

सागर 45.4

दमोह 45.2

नौगांव 45.1

गुना 44.8

रतलाम 44.4

भोपाल 44.0

देवास 43.9

टीकमगढ़ 43.7

ग्वालियर 43.5

इंदौर 43.5

मंदसौर 43.0

जबलपुर 43.0

(डिग्री सेल्सियस में)

By parshv