भोपाल। निगम-मंडलों में खाली पड़े राजनीतिक पदों को भरने की कवायद अब लगभग अंतिम दौर में पहुंच गई है। सोमवार को राजधानी में केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर के निवास पर हुई बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री अरविंद मेनन ने लालबत्ती के दावेदारों के नाम फाइनल कर अपनी मोहर लगा दी।

लंबे समय से निगम-मंडलों में नियुक्तियों को लेकर सत्ता-संगठन पर दबाव था। उम्मीद है कि प्रदेश स्तर पर तैयार की गई सूची को हाईकमान की हरीझंडी मिलते ही आदेश जारी कर दिए जाएंगे। पार्टी नेताओं का मानना है कि इस कवायद के बाद अगले माह मुख्यमंत्री चौहान अपनी टीम में नए चेहरे शामिल कर सकते हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक सोमवार को अचानक बिना किसी कार्यक्रम के केंद्रीय इस्पात एवं खान मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर भोपाल पहुंचे। इसके बाद आनन-फानन में निगम-मंडलों के दावेदारों को लेकर बैठक बुला ली गई।

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी अपनी महत्वपूर्ण बैठकें निरस्त कर दी और मंत्रालय से सीधे तोमर के निवास चले गए। यहां तीनों दिग्गजों के बीच तीन घंटे से ज्यादा चर्चा चली। सूत्रों का मानना है कि दिग्गजों ने निगम-मंडलों में नियुक्तियों के लिए लगभग एक दर्जन नामों पर अपनी मोहर लगाई है।

इस सूची को फाइनल करने के बाद दिल्ली भेजा जा रहा है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्वे की मोहर लगते ही नियुक्ति आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

By parshv