नई दिल्ली। गूगल के एंड्रायड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के अगले वर्जन ‘एंड्रायड एम’ में फिंगरप्रिंट आइडी का सपोर्ट होगा।
इस नये फीचर से यूजर्स अपने एंड्रायड डिवाइसेज में बिना पासवर्ड डाले सभी सपोर्टेड एप्लीकेशन में लॉग इन कर सकते हैं और साथ ही अपने फोन को अनलॉक कर सकते हैं। इस सपोर्ट की घोषणा अगले हफ्ते की जाएगी।
यह अभी कुछ एंड्रायड स्मार्टफोंस जैसे सैमसंग गैलेक्सी एस6, सैमसंग गैलेक्सी एस6 एज एचटीसी वन एम9 व आइओएस डिवाइसेज जैसे आइफोन 5एस, आइफोन 6, आइफोन 6 प्लस, आइपैड मिनी 3 और आइपैड एयर2 में देखा जा सकता है।
एंड्रायड ओइएम जो पहले से अपने डिवाइसेज में फिंगरप्रिंट सेंसर दे रहे हैं जैसे सैमसंग व चीन का हुवेइ, इन्हें भी अपना बायोमेट्रिक सिस्टम बनाने और रिलीज करने को कहा गया है।
सूत्रों के अनुसार पहले भी कुछ एंड्रायड फोंस में फिंगरप्रिंट रीडर्स थे लेकिन वे ‘ओइएम-क्रिएटेड सॉल्यूशन’ थे इसका मतलब कि फिंगरप्रिंट स्कैनर फीचर स्मार्टफोन कंपनी ने ही तैयार किया था।