वाशिंगटन। अमेरिकी प्रशासन ने एच-4 वीजा धारकों के रोजगार पात्रता आवेदन को स्वीकार करना शुरू कर दिया है। एच-4 वीजा धारक अमेरिका में एच-1बी वीजा प्राप्त श्रमिकों के जीवनसाथी को दिया जाता है और उन्हें देश में काम करने की अनुमति नहीं होती थी।
यूएस डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (डीएचएस) ने मंगलवार से एच-4 वीजा धारकों के आवेदन स्वीकार करना शुरू किया है। एच-1बी वीजा धारकों के जीवनसाथी को रोजगार पात्रता कार्ड (ईएडी) देना ओबामा सरकार द्वारा देश में आव्रजन व्यवस्था को सुधारने की दिशा में उठाए विधायी कदमों में से एक है।
इसका परिणाम यह होगा कि करीब 1,80,000 लोग अमेरिका में काम करने के योग्य होंगे। डीएचएस के अनुसार वह आवेदन प्राप्त करने के 90 दिनों के भीतर ईएडी जारी कर देगा। मौजूदा नियमों के तहत डीएचएस एच-1बी वीजा धारकों के आश्रितों के रोजगार पात्रता की अवधि को बढ़ा नहीं सकता है।