मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और वेरी-वेरी स्पेशल लक्ष्मण अब नए किरदार में नजर आएंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने इन तीनों दिग्गज खिलाड़ियों को बोर्ड की सलाहकार समिति में शामिल किया है. लेकिन पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने इस समिति में आने से इनकार कर दिया है.
इस बात की पुष्टि बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने की. अनुराग ने इन सचिन, सौरव और लक्ष्मण से कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए बात करने के बाद इस बात की आधिकारिक घोषणा की.
यह सभी पूर्व खिलाड़ी क्रिकेट से सम्बंधित सभी मामलों में बीसीसीआई को सलाह देंगे. इसके साथ-साथ टीम इंडिया के कोच की नियुक्ति से लेकर सभी बड़े मामलों में यह सभी बीसीसीआई को अपने सुझाव देंगे. टीम इंडिया के कोच के नाम का ऐलान 6 जून को होना है.