टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान और सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली को टीम में एक अतिरिक्त गेंदबाज को शामिल करना अच्छा लगता है और टीम में किया गया यह बदलाव उन्हें बेहद पसंद है। महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कप्तानी संभालने वाले विराट टीम में अतिरिक्त गेंदबाज खिलाते हैं।
धोनी जहां मैच में चार गेंदबाजों के साथ उतरते थे, वहीं विराट पांच गेंदबाजों को टीम में शामिल करते हैं। हालांकि उनके इस फैसले और रणनीति के बारे में कोई समीक्षा करना थोड़ा जल्दबाजी होगी लेकिन बंगलादेश के खिलाफ मैच में उनकी यह रणनीति कारगर सिद्ध होती नजर आई। भारत और बंगलादेश के बीच फातुल्ला के मैदान पर खेला गया वर्षा से बुरी तरह प्रभावित एकमात्र टेस्ट रविवार को ड्रा हो गया लेकिन 26 वर्षीय इस कप्तान की तकनीक कारगर साबित हुई और टीम इंडिया बंगलादेश को उसकी पहली पारी में ऑलआउट करने में कामयाब रही। इससे पहले भारतीय टीम में छह फ्रंटलाइन बल्लेबाज शामिल रहते थे लेकिन बंगलादेश के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन और हरभजन सिंह दो ऑफ स्पिनरों को टीम में जगह दी गई और इन दोनों गेंदबाजों ने बांटकर आठ विकेट झटके।
विराट ने इस बारे में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं पांच गेंदबाजों को टीम में शामिल करने का बड़ा प्रशंसक हूं और मुझे यह अच्छा लगता है। मुझे अश्विन जैसे खिलाड़यिों की जरूरत है जो टेस्ट मैचों में 40 की औसत से बल्लेबाजी करने में सक्षम हों और गेंदबाजी में भी कमाल दिखा सकें। आप एक ऑलराउंडर से इससे ज्यादा की उमीद नहीं कर सकते हैं।’’

By parshv