टीम इंडिया के दो सीनियर खिलाडिय़ों सुरेश रैना और आर अश्विन ने मंगलवार को आलोचनाओं के घेरे में चल रहे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के प्रति अपना पूरा समर्थन दिखाते हुए उन्हें ‘महान’ खिलाड़ी बताया। इन्होंने कहा कि टीम की असफलता के लिए केवल धौनी को जिम्मेदार ठहराया जाना गलत है।

रैना ने जहां धौनी की तस्वीर पोस्ट करते हुए संदेश लिखा, ‘सम्मान’। इसके अलावा उन्होंने हाथ जोडऩे का संकेत भी पोस्ट किया है। वहीं, अश्विन ने मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में उनका समर्थन किया। अश्विन ने कहा, ‘यदि आप इस समय अपने कप्तान का साथ नहीं देंगे तो फिर कब देंगे। इसलिए जहां तक मेरा मानना है तो यह सेना जैसा है। यदि आप अपने सेनापति के पीछे खड़े नहीं होते तो निश्चित रूप से आपको मार दिया जाएगा। यदि मेरा कप्तान मुझसे कहेगा कि मैदान पर जान देनी है तो मैं ऐसा करूंगा। यह केवल अभी का मामला नहीं है। आपका कप्तान कोई भी हो आपको उसका साथ देना होता है। यदि वह आपसे मैदान पर जान देने के लिए कहता है तो आपको उसके लिए तैयार रहना चाहिए।

धौनी की उपलब्धियों की बात करते हुए अश्विन ने कहा, ‘वह एक स्टार क्रिकेटर हैं। उन्होंने देश के लिए बहुत कुछ किया है। उन्होंने जो कुछ किया है हम वास्तव में उसे नहीं भुला सकते। हां, फिलहाल परिणाम अच्छे नहीं रहे और कई तरह से आंकड़ेबाजी की जा रही है। आंकड़ों के सहारे आप जो साबित करना चाहते हो करिए। आपको उस व्यक्ति को श्रेय देना होगा, क्योंकि उन्होंने कई अच्छी चीजें की हैं।

अश्विन ने हालांकि स्वीकार किया कि भारत ने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली, लेकिन ड्रेसिंग रूम का माहौल पहले जैसा ही है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें सच्चाई स्वीकार करने में ईमानदार होना चाहिए कि हमने जानदार क्रिकेट का प्रदर्शन नहीं किया। लेकिन ड्रेसिंग रूम का माहौल पहले की तरह अच्छा है। हमें यह सच्चाई स्वीकार कर ली है हमने कम मैच गंवाए हैं, लेकिन अधिक मैचों में जीत दर्ज की है। इससे हमारा मनोबल बना रहता है।

By parshv