नई दिल्ली। गूगल ने अपने म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस का फ्री वर्जन लांच किया।

गूगल प्ले म्यूजिक ने दो वर्ष तक के लिए 9.99 डॉलर प्रति माह सब्सक्रिप्शन सर्विस का ऑफर दिया है पर इस मंगलवार को स्ट्रीमिंग सर्विस का फ्री वर्जन लांच किया गया है। यह ऑनलाइन उपलब्ध है और इस हफ्ते के अंत तक एंड्रायड व आइओएस पर उपलब्ध हो जाएगा।

इस महीने के शुरुआत में एपल ने कहा था कि 30 जून को 9.99 डॉलर प्रति माह के दर पर म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस लांच करेगा। 14.99 डॉलर प्रति माह की कीमत पर फैमिली प्लान के साथ यह तीन माह का फ्री ट्रायल भी देगा।

गूगल प्ले म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस में यूजर्स अपने तरीके से प्लेलिस्ट बना सकते हैं, जैसे पूल पार्टी, फन, आर्टिस्ट आदि के आधार पर।

ढेर सारे लोग गूगल प्ले म्यूजिक को प्रति माह देखते हैं पर सब्सक्रिप्शन के लिए राशि देने को तैयार नहीं होते। इस सर्विस का फ्री वर्जन का ऑफर देते हुए गूगल को उम्मीद है कि ढेर सारे लोग इससे जुड़ेंगे।

By parshv