जावरा/रतलाम। जावरा अनुविभाग के गांव कालुखेड़ा में एक बार फिर से फर्जी तरीके से परीक्षार्थी द्वारा बड़े भाई की जगह बैठकर परीक्षा देने का मामला सामने आया है। एसपी को सूचना मिलने पर एसपी की विशेष टीम ने गांव पहुंचकर कार्रवाई की। हायर सेकेंडरी स्कूल में चल रही भोज मुक्त विश्वविद्यालय की बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा से गुरुवार सुबह पुलिस ने एक मुन्नाभाई को फर्जी छात्र बनकर परीक्षा देते पकड़ा। खास बात यह है कि पूर्व में हुई छह विषयों की परीक्षा वह दे चुका था, आज आखरी प्रश्नपत्र था।

जानकारी के अनुसार एसपी अविनाश शर्मा को गुरुवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि कालुखेड़ा के शासकीय उच्चतर विद्यालय में एक परीक्षार्थी गलत तरीके से परीक्षा दे रहा है, इस पर एसपी शर्मा ने एएसपी प्रशांत चौबे के निर्देशन में एएसआई अनिल आचार्य और योगेन्द्र जादौन को कालुखेड़ा जाकर कार्रवाई के निर्देश दिए।

यहां पर एक युवक के प्रवेश पत्र पर फोटो ही नहीं मिला। इस मामले में पुलिस ने उस युवक से पूछताछ की तो वह घबरा गया, पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने बड़े भाई की जगह एग्जाम देना कबूल किया। पुलिस के अनुसार युवक का नाम मोहनलाल पिता बंसतीलाल 23 वर्ष निवासी चिकलाना है। वह अपने बड़े भाई श्यामलाल पिता बंसतीलाल 24 वर्ष की जगह परीक्षा दे रहा था। युवक के भाई श्यामलाल की एसएफ में नौकरी लगी है और वह इंदौर स्थित बटालियन में ट्रेनिंग ले रहा है। इसने भोज मुक्त विश्वविद्यालय से बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा का फार्म भरा था।

एक माह में दूसरा मामला

कालुखेड़ा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में फर्जी तरीके से परीक्षार्थी के पकड़ाएं जाने का एक माह में यह दूसरा मामला है। 15 जून को भोज मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षा के पहले ही दिन बीए प्रथम वर्ष के आधार पाठ्यक्रम की परीक्षा में जीजा की जगह साले को परीक्षा देते पकड़ा था।

फर्जी तरीके से परीक्षा देते पकड़े जाने पर दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले को लेकर प्रकरण दर्ज हुआ था। इसके बाद बुधवार को भी शिकायत मिली तो कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम एसके मिश्र व तहसीलदार विजय मंडलोई पूरे राजस्व अमले के साथ केंद्र पर पहुंचे थे और निरीक्षण किया था। अब गुरूवार को एक बार फिर इस तरह का मामला उजागर हो गया। इससे केंद्र पर चल रही परीक्षाओं पर पारदर्शिता को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे है।

 

By parshv