ब्रसेल्स। ग्रीस यूरोजोन में रहेगा या नहीं, इसको लेकर कोशिशें जारी हैं। यूरोजोन के वित्त मंत्रियों ने ग्रीस के सामने पहले से भी कड़ी शर्तें रखी हैं। ग्रीस को बुधवार तक यूरोजोन में शामिल देशों के सामने रिफॉर्म्स का खाका पेश करने के लिए कहा है। इसके अलावा बेल आउट सौदे पर भी यूरोपीय संघ ने कहा है कि इस पर सर्वसम्मति से समझौता किया जाएगा।

दिवालिया होने के दहलीज पर खड़े ग्रीस को बुधवार तक यूरोजोन में शामिल देशों के सामने रिफॉर्म्स का खाका पेश करना होगा। इसके बाद ही यूरोजोन ग्रीस को तीसरे बेलआउट पैकेज देने पर फैसला करेगा। रविवार को ग्रीस संकट पर हुई इमरजेंसी समिट के दौरान यूरोजोन लीडर्स ने कहा कि ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास को करीब 95.5 अरब डॉलर के पैकेज के लिए संसद में कानून पारित करना होगा। वहीं, टैक्स और पेंशन समेत रिफॉर्म्स के 6 जरूरी कदम उठाने होंगे।

दूसरी तरफ जर्मनी ने ग्रीस को यूरोजोन से बाहर करने का प्रस्ताव दिया है। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा है कि ग्रीस भरोसा खो चुका है और इसलिए अब यूरोजोन को कोई समझौता नहीं करना चाहिए। हालांकि, ज्यादातर लीडर्स इस प्रस्ताव के समर्थन में नहीं है।

By parshv