इन दिनों चाइनीज हैंडसेट कंपनियां भारतीय बाजार की तरफ जोर-शोर से रुख कर रही है। अब लगता है इसी श्रृंखला में एक अन्य चाइनीज हैंडसेट निर्माता Umi, भारतीय बाजार में 4जी इनेबल स्मार्टफोन के साथ कदम रखने को तैयार है। Umi ने ‘Umi Hammer’ स्मार्टफोन 10,999 रुपये की कीमत के साथ उतारा है। यह डिवाइस बिक्री के लिए थर्ड पार्टी ऑनलाइन रिटेलर द्वारा उपलब्ध है।
वैसे अभी तक कंपनी की ओर से इस डिवाइस को भारत में लांच किए जाने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। थर्ड पार्टी रिटेलर ने इस हैंडसेट की लिस्टिंग में दावा किया है कि यह स्मार्टफोन अब तक का ‘सबसे मजबूत स्मार्टफोन है’ क्योंकि इसमें एवियेशन एलॉय फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है,इसकी मोटाई 4.3 मिमी है। Umi Hammer का रियर पैनल पॉलीकार्बोनेट मटीरियल से निर्मित है। लिस्टिंग का दावा है कि यह 4जी एलटीइ इनेबल्ड हैंडसेट है पर यह भारत में प्रमुख तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले 4जी एलीटीइ बैंड (TDD-LTE 2300 MHz) को सपोर्ट नहीं करता।
Umi Hammer एक डुअल सिम सपोर्ट फोन है, जो एंड्रायड 4.4 किटकैट पर चलता है। वैसे, ऑनलाइन रिटेलर का कहना है कि हैंडसेट जल्द ही एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप में अपग्रेड हो जाएगा। हैंडसेट में डुअल ग्लास वाला 5 इंच का एचडी (720×1280 पिक्सल) आइपीएस डिस्प्ले है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्शन के साथ आता है
कनेक्टिविटी के लिए बात करें तो 3जी, जीपीआरएस / इडीजीइ, वाइ-फाइ 802.11 बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ विकल्प मिलते हैं। यह ब्लैक और व्हाइट कलर्स में उपलब्ध होगा। फोन का माप 144×71.6×7.9मिमी है और वजन 168 ग्राम है। इस स्मार्टफोन में 2250 एमएएच की बैटरी है।
फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी हैं।
ध्यान देने वाली बात यह है कि यूमी ने भी अन्य चाइनीज मोबाइल कंपनियों की तरह भारतीय मार्केट में बजट सेग्मेंट के स्मार्टफोन के साथ कदम रखा है।