राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री केवल हवा में बात करते हैं। वे ऐसी बातें करतें हैं जिनका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं होता।
राहुल गांधी काली पट्टी पहन कर संसद में पहुंचे और पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि चुनावों से पहले मोदी जी ने कहा था कि ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा लेकिन अब वह अपनी विश्वसनीयता खोते जा रहे हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम व्यापमं पर चुप हैं, छत्तीसगढ़ पर चुप हैं, ललित मोदी पर चुप हैं, सुषमा स्वराज पर चुप हैं। मेरा सवाल है क्यों?
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने सुषमा स्वराज पर भी बड़ा हमला किया। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि सुषमा ने जो किया वह अपराध की श्रेणी में आता है।
उन्होंने साफ कर दिया कि कांग्रेस सुषमा के इस्तीफे से कम पर नहीं मानेगी और जब तक वह इस्तीफा नहीं देतीं तब कर संसदीय चर्चा को चलने नहीं दिया जाएगा।