मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऎश्वर्या राय लंबे समय बाद फिल्मों में वापसी करने जा रही है। खबर है कि तबीयत खराब होनें के बाद भी ऎश फिल्म जज्बा की शूटिंग करना नहीं छोड़ रही है।

अमिताभ बच्चन की बहू ऎश्वर्या कई चुनौतीयों के बाद भी सेट पर मौजूद रहती है। बेटी आराध्या का ध्यान रखना ज्वाइंट फैमिली को मैनेज करना साथ ही फिल्म की शूटिंग करना किसी सुपरवूमेन के काम से कम नही है।

मिस वर्ल्ड रह चुकी ऎश्वर्या को हाल ही सबसे अधिक कामयाब मिस वर्ल्ड के खिताब से नवाजा गया। साथ ही इस साल कान्स में भी वह काफी सुर्खियो में रही अपने से कम उम्र की खूबसूरत एक्ट्रेसेज कैटरीना और सोनम को पीछे छोड़ इस बार भी कान्स के रेड कार्पेट पर ऎश का ही जलवा था।

आपको बता दें कि 5 साल पहले ऎश बडे पर्दे पर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म में नजर आई थी जिसके बाद वह अब जल्द ही फिल्म “जज्बा” में नजर आने वाली है।

फिल्म में ऎश्वर्या वकील के किरदार में नजर आएंगी। वहीं फिल्म में इरफान खान भी मुख्य भूमिका में हैं।

By parshv