रतलाम | भक्तन की बावड़ी मुक्तिधाम परिसर स्थित कालीमाता मंदिर में बुधवार रात चोरी हो गई। चैनल गेट का ताला तोड़कर घुसे चोर जलाधारी और दो प्रतिमाओं के आभूषण ले गए। पांच महीने में मंदिर में चोरी की यह दूसरी वारदात है। स्टेशन रोड थाने में घटना की लिखित सूचना दी है।
मुक्तिधाम में रहने वाले मंगल नाथ ने बताया उन्होंने रात 2.30 बजे मंदिर परिसर का चक्कर लगाया था तब चैनल गेट के ताले लगे थे। सुबह 6.30 बजे बेटी सरजू सफाई करने आई। चैनल गेट के ताले टूटे देखे तो मंगलनाथ को बताया। उन्होंने समिति अध्यक्ष रामसिंह पहलवान को जानकारी दी। चैनल गेट का ताला तोड़कर मंदिर में घुसे चोर इस बार शिवलिंग की पीतल की जलाधारी, नाग, काली माता का चांदी का मुकुट, कान की बाली, तांबे का लोटा तथा अंबे माता प्रतिमा की कान की पीतल की बाली ले गए।