मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से उनके निवास पर मुलाकात की। लगभग 40 मिनट चली मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को केन्द्र पोषित योजनाओं के युक्तियुक्तकरण करने के लिए नीति आयोग द्वारा गठित उप समूह की सिफारिशों से अवगत कराया और सम्पूर्ण रिपोर्ट को प्रस्तुत करने पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि गठित उप समूह का कार्य पूरा हो गया है। सभी सदस्य मुख्यमंत्रियों से केन्द्र पोषित योजनाओं के युक्तियुक्तकरण के लिए की गयी सिफारिशों पर सहमति आना शुरू हो गयी हैं। सभी सदस्य से सिफारिशों पर सहमति आने के बाद ही प्रधानमंत्री को उप समिति की रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

प्रधानमंत्री से मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उज्जैन में वर्ष 2016 में होने वाले सिंहस्थ के बारे में भी चर्चा की। श्री चौहान ने प्रधानमंत्री को बताया कि 2016 में होने वाला सिंहस्थ एक वैचारिक महाकुम्भ होगा। सिंहस्थ में मूल्य आधारित जीवन, पर्यावरण और रचनात्मक विषयों पर गोष्ठियाँ एवं सेमीनार किये जायेंगे।  इन सब पर एक आधार-पत्र निकाला जायेगा। यह कार्यक्रम 12, 13, 14 मई 2016 को उज्जैन में आयोजित किया जायेगा। श्री चौहान ने प्रधानमंत्री से समापन सत्र की अध्यक्षता और तैयार आधार-पत्र को जारी करने का अनुरोध किया, जिससे देश-विदेश में इसकी चर्चा हो सके। श्री चौहान ने राष्ट्रहित की योजनाएँ- जैसे स्वच्छ भारत अभियान और विकास आधारित योजनाओं के प्रदेश में क्रियान्वयन के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।

By parshv