नई दिल्ली। कंप्यूटर्स और स्मार्टफोन्स बनाने वाली कंपनी एसुस ने 4जी स्मार्टफोन मार्केट में धमाका करते हुए तीन नए हेंडसेट लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन्हे जेनफोन 2 सीरीज के तहत लेजर, डीलक्स और सेल्फी नाम से उतारा है। ये सभी डयूल सिम 4जी स्मार्टफोन्स हैं तथा एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.0 पर काम करते हैं। इन सभी फोन्स को 9999 रूपए से 22999 रूपए कीमत में उतारा गया है।

एसुस जेनफोन 2 सेल्फी के खास फीचर और कीमत

यह एक शानदार कैमरा स्मार्टफोन है जिसमें 13 मेगापिक्सल कैमरे एफ/2.0 अपार्चर के साथ आगे और पीछे की तरफ दिए गए हैं। इन फोन के कैमरों में लेजर ऑटोफोकस, 28 एमएम फोकल लैंग्थ तथा डयूल कलर रीयल टाइम फ्लैश समेत लॉ लाइट मोड, सेल्फी पेनोरमा मोड, बैकलाइट मोड, मेनुअल मोड तथा जीरो शटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 5.5 इंच की डिस्पले स्क्रीन, 16 जीबी मेमोरी, 2जीबी रैम, 64 बिट ऑक्टाकोर क्वॉलकोम स्नैपड्रेगन 615 प्रोसेसर, तथा 3000 एमएच की बैटरी दिए गए हैं। इस फोन की शुरूआती कीमत 15999 रूपए रखी गई है।

एसुस जेनफोन 2 लेजर के खास फीचर और कीमत

कंपनी ने इस फोन को चार वेरियंट्स में उतारा गया है तथा इसकी शुरूआती कीमत 9999 रूपए रखी गई है। इस फोन में 6 इंच की फुल एचडी डिस्पले स्क्रीन, 16जीबी मेमोरी, 5 एमपी फ्रंट तथा 13 एमपी रीयर कैमरे, स्नैपड्रेगन 615 प्रोसेसर तथा 3000 एमएएच की बैटरी दिए गए हैं।

एसुस जेनफोन 2 डीलक्स के खास फीचर और कीमत

यह जबरदस्त रैम और मेमोरी वाला स्मार्टफोन है जिसमें 4जीबी रैम तथा 64 जीबी मेमोरी दिए गए हैं। यह फोन 2.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर इंटेल अटॉम प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा इसमें 5.5 इंच की डिस्पले स्क्रीन, 13 एमपी मैन और 5 एमपी फ्रंट कैमरे तथा 3000 एमएएच की बैटरी दिए गए हैं। इस फोन की शुरूआती कीमत 22999 रूपए रखी गई है।

By parshv