उज्जैन नगरपालिक निगम के निर्वाचन में मतदाता एन्ड्राइड फोन पर मतदान केन्द्र एवं उसकी लोकेशन जान सकता है। इसके लिये एक मोबाइल एप विकसित किया गया है।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री जी.पी. श्रीवास्तव ने बताया है कि एन्ड्राइड बेस्ड मोबाइल फोन प्ले स्टोर में जाकर उज्जैन नगर निगम चुनाव-2015 सर्च कर यह एप डाउनलोड किया जा सकता है। डाउनलोड करने के बाद एप में दिये गये ऑप्शन अनुसार मतदाता अपना एपिक नम्बर डालकर मतदान केन्द्र एवं उसकी लोकेशन जान सकता है। इसी तरह एसएमएस द्वारा भी मतदान केन्द्र के बारे में जानकारी ली जा सकती है। मतदाता को election2015<space>epic no. लिखकर इसे 7860081000 पर एसएमएस करना होगा। एसएमएस करने के कुछ देर बाद मोबाइल पर मतदान केन्द्र का नम्बर एवं स्थान प्राप्त होगा। एप की सुविधा एवं एसएमएस सुविधा का अधिक से अधिक उपयोग कर मतदाताओं को अपने मतदान केन्द्र के बारे में जानकारी प्राप्त करने का आव्हान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर द्वारा किया गया है।