कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेद्र सिंह धोनी ने बुधवार को पैरा जंपर बनने के लिए पहली छलांग लगाई। आगरा के पैरा ट्रेनिंग स्कूल में प्रशिक्षण ले रहे धोनी  साढे 1200 फुट की उंचाई से पैराशूट से कूदे। धोनी की छलांग सफल रही है और अब उन्हें चार बार ओर पैराजंपिग करनी होगी, इसके बाद ही उन्हें पैराजंपर का तमगा मिल सकेगा।

भारतीय वन डे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह बीते 13 दिनों से आगरा के पैरा ट्रेनिंग स्कूल में पैरा जंपर बनने के लिए प्रशिक्षण ले रहे हैं। बीते दो दिनों से खराब मौसम के कारण धोनी की छलांग टल रही थी। बुधवार को भी सुबह करीब साढे छह बजे उनकी छलांग प्रस्तावित थी। लेकिन पहले मौसम का जायजा लिया जाता रहा।

शुरुआत में एएन 32 विमान मलपुरा स्थित ड्रापिंग जोन में पहुंचा। वहां पहले एक एक कर दो जंपर कूदे। सूत्रों के मुताबिक उनके द्वारा हवा के दवाब को चेक किया गया। इसके बाद एएन 32 ने दोबारा चक्कर लगाया और धोनी ने छलांग लगाई। पैराशूट बांधकर कूदे धोनी निश्चित दूरी पर पैराशूट खोला और फिर सफलता से जमीन पर उतर गए। धोनी के पीछे एक-एक कर पांच और जंपरों ने भी जंप किया।

By parshv