अमेरिकी टैक्सी एप Uber ने भारती एयरटेल के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है अब यह पूरे देश में अपने कैब में हाइ-स्पीड इंटरनेट ऑफर करेगा। इसके अलावा भारत में एयरटेल Uber का ऑफिशियल टेलीकॉम पार्टनर भी होगा।
इसके जरिए Uber ड्राइवर को मोबाइल, डाटा व डिवाइस का भी ऑफर देगा। यह सर्विस अभी केवल मुंबई में लांच किया गया है और जल्द ही अन्य शहरों में भी पहुंचेगा।
“इस पार्टनरशिप के हिस्से के तौर पर, पूरे भारत के Uber यूजर्स अब अपने ट्रिप के लिए एयरटेल के मोबाइल वैलेट सर्विस- एयरटेल मनी का उपयोग कर सकते हैं। साथ ही मुंबई के लोग देश में सबसे पहले Uber के हाइ-स्पीड इंटरनेट का उपभोग कर सकेंगे।
सीमित समय के लिए नये Uber यूजर्स जो अपने एयरटेल मनी वैलेट में टॉपअप डालेंगे उन्हें 500 रुपये कमाने का मौका मिलेगा।