फिल्म अभिनेता एवं मुंबई सिटी एफसी फुटबॉल टीम के मालिक रणबीर कपूर का मानना है कि वह एक अच्छे फुटबॉल खिल़ाडी हैं। रणबीर ने कहा, “मैं हमेशा से यह मानता हूं कि मैं एक अच्छा फुटबॉल खिल़ाडी हूं।
मैंने हमेशा यही जताया है कि मुझे फुटबॉल की जानकारी है और एक फुटबॉल टीम का मालिक भी हूं।” उन्होंने कहा, “जब आप पेशेवर खिलाडियों के साथ खेलते हैं, तब अनुशासन, सम्मान, प्रतिभा जैसी बातें समझ में आती हैं, जो इन खिलाड़ियों में होती है। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे इन खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला।”
रणबीर की टीम पिछले संस्करण में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, लेकिन उनको भरोसा है कि इस बार वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, “फिल्मों में विफलता को मैंने ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया, मेरी कई फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। इससे ज्यादा दुख मुझे पिछली बार अपनी टीम के खराब प्रदर्शन से हुआ था। जब आप किसी टीम को सपोर्ट करते हैं और टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती, तो आप उदास हो जाते हैं।”