देहरादून। उत्तराखंड में आज मौसम का मिजाज खुशगवार रहा। मौसम के साथ देने से चारधाम यात्रा भी सुचारु चल रही है। हाइवे समेत पैदल मार्गों की स्थिति सही रहने से यात्रियों के कदम भी सधे तरीके से आगे बढ़ते रहे। इसके चलते केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमनोत्री में श्रद्धालु आ रहे हैं।

आज आठ सौ यात्रियों ने जोशीमठ से बदरीनाथ के लिए प्रस्थान किया। वहीं रूद्रप्रयाग में भी मौसम साफ रहने से यात्रियों को सहूलियत रही। आज गौरीकुंड से तीन सौ श्रद्धालुओं ने केदारनाथ के लिए प्रस्थान किया।

यहीं सूबे में पिछले कुछ दिनो से मौसम का मिजाम खुशगवार बना हुआ है। कहीं धूप खिली हुई है तो कहीं बादल छाए हुए हैं। वहीं अगर चारधाम यात्रा की बात करें तो सारे हार्इवे खुले हुए हैं। मौसम का साथ पाकर आज 800 यात्री बदरीनाथ दर्शन को पहुंचे। वहीं गौरीकुंड से 300 यात्री केदारबाबा के दर्शन को पहुंचे। उत्तरकाशी की बात करें तो गंगोत्री और यमनोत्री का मौसम भी यात्रियों के अनुकूल रहा। हार्इवे और पैदल मार्गों की स्थिति भी सही रही।

इसी तरह पौड़ी समेत गढ़वाल के अन्य क्षेत्रों में आज सुबह से आसमान साफ है। कहीं-कहीं बादल भी छाए रहे, मगर मौसम खुला रहने से लोगों को राहत रही। कुमाऊं मंडल में भी आज आसमान साफ रहा। कई क्षेत्रों में बादलों की आवाजाही बनी रही, मगर सूरज की चमक को फीकी नहीं कर सकी।

 

By parshv