प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के भोपाल आगमन पर राज्यपाल श्री रामनरेश यादव, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आत्मीय अगवानी की। प्रधानमंत्री श्री मोदी 10वें विश्व हिन्दी सम्मेलन के शुभारंभ के लिये अल्प प्रवास पर भोपाल आये हैं। इस अवसर पर .उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, महापौर श्री आलोक शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री विनय सहस्त्रबुद्धे, मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा और पुलिस महानिदेशक श्री सुरेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री का राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने आज सुबह विमान तल पर पुष्प-गुच्छ भेंट कर भावभीना स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री विमान तल से कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए रवाना हुए।

By parshv