LG ने SmartThinQ सेंसर नाम की एक डिवाइस लाने का ऐलान किया है. इस डिवाइस के जरिए आप घर के सामानों को रिमोटली कंट्रोल कर सकते हैं. इस डिवाइस के साथ आपके मोबाइल फोन पर एक ऐप इंस्टॉल करना होगा जिससे आप कहीं से भी अपने घर के सामानों को हैंडल कर सकते हैं.

कंपनी के मुताबिक यह डिवाइस घर के किसी भी सामानों के साथ कनेक्ट होकर उसके वाइबरेशन और तापमान को सेंस कर के ऐप के जरिए आपके फोन में जानकारी पहुंचा देगा.

उदाहरण के तौर पर अगर आप इस डिवाइस को वॉशिंग मशीन के साथ जोड़कर रखेंगे तो यह आपको ऐप के जरिए यह जानकारी देगी की आपका कपड़ा पूरी तरह से धुल गया है या नहीं. वैसे ही अगर इसे फ्रिज से लगा कर रखा गया तो फ्रिज में रखे सामानों के बारे में जानकारी देगा कि कौन सा सामान कब तक ठीक रहेगा और कब खराब होगा. इस डिवाइस को एयर कंडिशनर्स के साथ भी जोड़ा जा सकता है और कहीं से भी रिमोटी कंट्रोल किया जा सकता है.

एलजी की यह स्मार्ट थिंक सेंसर को अगले महीने  बर्लिन में शुरू हो रहे  IFA 2015 इवेंट के दौरान पेश किया जाएगा. हालांकि LG ने अभी इसकी कीमत और लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है.

By parshv