रतलाम। रतलाम के मेडिकल कॉलेज को लेकर लगातार गतिविधियां तेज हो गई है। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) से अनुमति मिलने के पहले ही इसके लिए डीन के रूप में प्राध्यापक प्रसूति एवं स्त्री रोग चिकित्सा महाविद्यालय इंदौर की डॉ. लक्ष्मी मारू और अधीक्षक के रूप में रतलाम के सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर की नियुक्त की जा चुकी है। अब जिला अस्पताल परिसर स्थित सीएमएचओ कार्यालय में कॉलेज के डीन के लिए चेंबर तैयार हो रहा है। इसके लिए एक कक्ष को सीएमएचओ डॉ. पुष्पेंद्र शर्मा ने खाली करवाकर यहां की शाखा को दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया है।
सीएमएचओ कार्यालय में कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी के कक्ष में डीन का चैंबर बनाया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने बताया प्रशासनिक अधिकारी का स्थानांतरण होने से यहां कक्ष में एक-दो कर्मचारियों की टेबलें ही थी। डीन के लिए चैंबर बनाने के निर्देश मिलने के बाद यहां इसे तैयार किया जा रहा है। कक्ष के अंदर की सजावट, लाइटिंंग, टेबल कुर्सियां लगाने से लेकर अन्य कार्य कराए जाना हैं। सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने स्वयं ही इस कक्ष में कराए जाने वाले कार्यों के निर्देश कर्मचारियों को देते हुए इसी सप्ताह इसे पूरा करने को कहा।
अगले सप्ताह तक आने की संभावना
रतलाम मेडिकल कॉलेज की डीन के रूप में पदस्थापना हो चुकी है और इनके लिए चैंबर तैयार किया जा रहा है। उनके अगले सप्ताह तक रतलाम आने की संभावना है।
-डॉ. पुष्पेंद्र शर्मा, सीएमएचओ