सैनडिस्क ने भारत में वायरलेस पेन ड्राइव SanDisk Connect लॉन्च किया है. यह कंप्यूटर या लैपटॉप के इन्बिल्ट वाईफाई के जरिए आपके सिस्टम से कनेक्ट होगा. यही नहीं, इस पेन ड्राइव को कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट में लगाने की जरूरत भी नहीं होगी.
यह फ्लैश ड्राइव 16GB, 32GB, 64GB और 128GB में उपलब्ध होगा और इसकी बिक्री 18 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू की जाएगी. इस पेनड्राइव की खासियत यह कि इसके जरिए बड़े से बड़ा डेटा आसानी से ट्रांस्फर हो सकेगा. साथ ही इस पेनड्राइव को कनेक्ट करके एचडी वीडियो और फिल्में भी देखी जा सकती हैं.
वहीं इस वायरलेस पेन ड्राइव को अगर आप चाहें तो आम पेन ड्राइव की तरह ही कंप्यूटर या लैपटॉप के यूएसबी पोर्ट से भी कनेक्ट कर सकते हैं. यानी अगर आपके सिस्टम में इन्बिल्ट वाईफाई नहीं है तो इसे आम पेनड्राइव जैसे इस्तेमाल किया जा सकता है.
इस पेनड्राइव के साथ एक SanDisk Connect एप भी दिया जाएगा जिसके जरिए किसी भी मोबाइल या कंप्यूटर डिवाइस से कनेक्ट करके पेनड्राइव के कंटेंट को मैनेज किया जा सकता है. यह एप पेनड्राइव के फाइल, फोटो और वीडियो का ऑटो बैकअप लेने में भी मदद करेगी.
कीमत
16 GB: 2,790 रुपये
32 GB: 3,790 रुपये
64 GB: 5,490 रुपये
128GB: 9,490 रुपये