रतलाम। शहर में चाय नाश्ते की होटलों पर दबिश देकर घरेलु गैस सिलेंडर जब्त करने वाला खाद्य विभाग का अमला सोमवार को सराफा बाजार में पहुंचा। टीम ने आभूषण निर्माण कार्य से जुड़ा काम करने वाले 85 प्रतिष्ठानों पर जांच की। इसमें कुछ स्थानों से 15 घरेलु गैस सिलेंडर जब्त किए। डोसी गांव के पटाखा गोदाम में रविवार को हुए धमाके के बाद कलेक्टर बी. चंद्रशेखर के निर्देश पर टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
कलेक्टर के निर्देश पर सोमवार को जिला आपूर्ति अधिकारी रमेशचंद्र जांगड़े अपने अमले के साथ गलत ढ़ंग से उपयोग में लिए जा रहे घरेलु गैंस सिलेंडरों की तलाश में निकल गए। बाजार में एक साथ कार्रवाई के लिए टीम को अलग-अलग बांटा गया। बाद में सभी ने एक समय पर अलग-अलग सराफा दुकान व आभूषण बनाने वालों के यहां दबिशें दी। टीम जब दुकानों पर पहुंची, तो पहले तो कोई कुछ समझ नहीं सका, बाद में जब घरेलु गैस टंकियां जब्त करना शुरू की तो हड़कंप मच गया।
सूचना पर गायब हुई टंकियां
टीम की कार्रवाई पूरी तरह से धनजी बाई का नोहरा व चांदनी चौक क्षेत्र में रही। इसी क्षेत्र के करीब 85 प्रतिष्ठानों पर अमले ने जांच की। दुकानों से टंकियां जब्ती की सूचना बाजार के अन्य व्यापारियों को मिलने पर सभी जगह से टंकियां गायब हो गई। शुरुआती कार्रवाई के बाद टीम जब आगे के प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई के लिए पहुंची, तो उसके हाथ कुछ नहीं लगा। अलग-अलग स्थानों से जब्त 15 गैस सिलेंडर को जब्त करने के बाद उक्त सिलेंडर शहर के एक अन्य गैस एजेंसी संचालक के गोदाम पर सुपुर्दगी में दिए गए।
यहां से मिले सिलेंडर
शैलेष कुमार ज्वेलर्स वी.के.मार्केट, मंगलेश राठौर पालिश वक्र्स सिध्दार्थ मार्केटस, शरजे राव ताल वालो की गली, श्याम सोनी धनजी बाई का नोहरा, दीपक सोनी, विक्रम चित्रकार वी.के.मार्केट, मेसर्स एस.आर.चैन सेंटर धनजी बाई का नोहरा, मेसर्स संजय कुमावत, मेसर्स निजाम कारीगरी वी.के. मार्केट, अखिलेश सोनी सुनार गली, मेसर्स सावंत श्री ज्वेलर्स सुनार गली, जयप्रकाश सोनी लुणावत गली, अभिजीत सोनी धनजी बाई का नोहरा, मेसर्स रणजीत रेस्टारेंट वी.के.मार्केट चांदनी चौक से जब्त किए गए है। विभाग ने सभी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की के तहत प्रकरण बनाकर आवश्यक कार्यवाही की जाने के लिए प्रस्तावित किया है।
कलेक्टर के थे निर्देश
– बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए थे। उन्हीं की पालना में उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया। दुकानों पर मिले घरेलु गैस सिलेंडरों को जब्त कर प्रकरण बनाए गए है, आगे भी जांच जारी रहेगी।
– आर.सी. जांगडे़, जिला आपूर्ति अधिकारी, रतलाम