रतलाम।छात्रवृत्ति घोटाले के तार रतलाम में भी व्यापक पैमाने पर फैले होने की आशंका है। जिले के कॉलेजों में पढ़ने वाले 20 छात्रों के नाम अन्य जिलों के कॉलेजों में होने की पुष्टि हो चुकी है।

इन सभी के नाम से रतलाम में छात्रवृत्ति जारी हो चुकी है। अन्य जिलों के कॉलेजों में ये जारी हुई है या नहीं इसकी जानकारी स्थानीय जांच दल ने कॉलेजों से मांगी है।

जानकारी के अनुसार पिछड़ा वर्ग की इस जांच में जिन 20 बच्चों के नाम रतलाम के अलग-अलग कॉलेजों में दर्ज हैं, उन्हीं में से कुछ के नाम भोपाल के पांच कॉलेज, इंदौर के तीन, जबलपुर और मंदसौर के एक-एक कॉलेज में शामिल हैं।

इन चारों जिले के दस कॉलेजों को जांच एजेंसी ने पत्र लिखकर उनके यहां इन छात्रों के नामों की सूची भेजी है।

जवाब का इंतजार

जांच में सामने आए नामों का खुलासा होने के बाद दल ने तत्काल सभी कॉलेजों से जानकारी मांगी थी, जो अब तक किसी भी कॉलेज ने नहीं भेजी है। यदि जिले के बाहर के कॉलेजों से आई रिपोर्ट में भी उक्त छात्रों को छात्रवृत्ति जारी करने की बात सामने आती है तो दल डबल से राशि निकले जाने के संबंध में छात्रों से और कॉलेज प्रबंधन से भी पूछताछ कर सकता है। फिलहाल तो उसे कॉलेजों से आने वाली रिपोर्ट का इंतजार है, जो कहीं से भी नहीं आई है।

यहां नहीं बड़ी छात्रों की संख्या

पिछड़ा वर्ग से जुड़े करीब 80 छात्रों से जुड़ी सूची विभाग प्रमुख के पास रतलाम आई है। इसमें इतने छात्र जांच के घेरे में आए हैं। वहीं विभाग की जांच अब भी जारी है, जबकि आदिवासी विकास विभाग की जांच में अब तक सिर्फ गिने-चुने नामों का खुलासा हुआ है। कारण सिर्फ चुनिंदा कॉलेजों की जांच होना बताई जा रही है।

By parshv