हार्दिक ने मंच से भरी हुंकार, बोले – समाज के गद्दारों को उखाड़ फेंकना है

0

रतलाम। हमारी मांगे संवैधानिक है, उनका निराकरण भी संवैधानिक तौर पर होना चाहिए, हम चाहते हैं कि पाटीदार समाज की मांगों का जल्द निराकरण किया जाए। कुछ लोग समाज से गद्दारी कर रहे हैं, उनको उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है। अब पाटीदार समाज चुप नहीं रहेगा, उज्जैन से लेकर भोपाल तक आंदोलन करेंगे।

यह बात पाटीदार समाज के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र पाटीदार ने कही। पाटीदार समाज की महांपचायत के दौरान प्रदेश अध्यक्ष पाटीदार ने समाज के लोगों से आव्हान किया वे एकजुट होकर अपनी ताकत प्रदर्शित करें, ताकी कोई भी राजनीतिक दल उनका इस्तेमाल नहीं कर सकें। सरकारों को सोचने पर मजबूर कर दिया जाएं, पाटीदार समाज को हर हालात में 27 प्रतिशत आरक्षण चाहिए। हर जिले में कृषि महाविद्यालय भी खोले जाएं, ताकी हमारे युवाओं को कृषि की उन्नत जानकारी व शिक्षा हासिल हो सकें। इस दौरान उन्होंने मंच से पाटीदार समाज की 13 प्रमुख मांगों का वाचन किया व जल्द निराकरण की मांग भी की।

जनसंख्या के अनुपात में मांगा आरक्षण

महापंचायत में पाटीदार समाज युवा संगठन के उमेश पाटीदार, कार्यक्रम सहसंयोजक जगदीश पाटीदार, संयोजक शंकरलाल पाटीदार, संगठन पदाधिकारी हरिओम पाटीदार, ईश्वरलाल पाटीदार, पूर्व प्रांताध्यक्ष दिनदयाल पाटीदार के साथ पटेल नव निर्माण सेना के सचिव अखिलेश कटियार ने भी संबोधित किया। मंच पर खरगोन, धार, बड़वानी, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, उज्जैन, आगर, झाबुआ, नीमच, मंदसौर, भोपाल, सिहोर सहित अन्य जिलों के पदाधिकारी मंचासिन थे। सभी प्रतिनिधियों ने एक स्वर में जनसंख्या आधारित आरक्षण की मांग दोहराई।

10 हजार तक भी नहीं पहुंचा आंकड़ा

महापंचायत को लेकर प्रतिनिधियों ने करीब 50 हजार लोगों के जुटने का दावा किया था लेकिन संख्या 10 हजार से भी कम रही। दो लाख वर्ग फीट के पांडाल का बड़ा हिस्सा खाली नजर आया। हालांकि आयोजकों ने इसका कारण कृषि सीजन और कुछ दिनों से मौमस के परिवर्तन को बताया है, लेकिन राजनीतिक तौर पर चर्चा रही कि हार्दिक पटेल की मौजूदगी भी भीड़ नहीं ला पाई। महापंचायत के दौरान बाहरी जिलों से कम संख्या में समाज के लोग पहुंच पाए।

पटेल नव-निर्माण सेना देगी दस्तक

महापंचायत के मंच से गुजरात के नेता हार्दिक पटेल ने सभी से आव्हान किया वे पटेल नव निर्माण सेना के युवाओं को कभी भी बुला सकते हैं। इसके लिए उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी दिया। साथ ही कहा कि पटेल-पाटीदार समाज की महिलाओं व युवतियों की ओर कोई आंख उठाकर देखे ये बर्दाश्त नहीं होगा। हमे इसका जवाब देना पड़ेगा। महापंचायत की समाप्ति पर हार्दिक ने सभी समाज प्रतिनिधियों व लोगों से जय सरदार के जयघोष पर संघर्ष का संकल्प भी दिलाया।