रतलाम। देशभर में हो रहे दवा कारोबारियों के आंदोलन के अंतर्गत बुधवार को शहर में सुबह से हड़ताल शुरू हो गई। सुबह करीब 9.30 बजे से व्यवसायियों ने जिला अस्पताल गेट के सामने धरना आंदोलन शुरू कर दिया।
दवा कारोबारियों के आंदोलन को संयुक्त व्यापारी संघ ने समर्थन दिया व कहा कि शासन जिस तरह से ऑन लाइन दवा कारोबारियों के लिए पंजीयन को बढ़ावा दे रही है, उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। इस दौरान मप्र मेडिकल रिपे्रजेनटेटिव एसोसिएशन ने भी आंदोलन का समर्थन किया।
यह हुआ सुबह से
सुबह करीब 8 बजे से दवा कारोबारी धरना स्थल पर एकत्रित होना शुरू हुए व शासन के इस एकतरफा निर्णय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान जिला औषधि विके्रता संघ जिलाध्यक्ष जय छजलानी ने अपने भाषण मे इस प्रकिया की कमियों को बताया।