फेस्टिव सीजन के दौरान लगातार 5 दिनों तक बैंकों के बंद रहने की खबरें आ रही थी. लेकिन अब वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने इस बात का खंडन करते हुए साफ कहा है कि बैंक 5 नहीं, 3 दिन ही बंद रहेंगे.
एक बिजनेस चैनल की खबर के मुताबिक बुधवार से बैंकों के बंद होने की खबर को खारिज किया गया है. अब बैंक सिर्फ तीन दिन बंद रहेंगे. 22 अक्टूबर को दशहरा और 24 को मुहर्रम और 25 को रविवार होने की वजह से बैंक बंद होने के चलते काम नहीं होगा. यानी बैंक के काम अब आप 21 और 23 अक्टूबर निपटा सकते हैं.
हालांकि बैंकों में सिर्फ 3 दिन ही छुट्टी है लेकिन फिर भी त्योहारों में पैसे की जरूरत ज्यादा होती है इसके चलते एक साथ पैसे निकालने की मांग बढ़ेगी. हो सकता है ATM में मनी सप्लाई की दिक्कत आएं इसलिए आज ही पैसे निकाल लें. कई दिन बैंक बंद होने के दौरान ATM में भी पैसे की किल्लत हो जाती है.