इस दौर में जहां चीनी कंपनियों ने भारत के तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन बाजार में अपना कब्जा जमाया हुआ है, वहां अब जूते बनाने वाली कंपनी वुडलैंड भी फोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. केरल और गोवा में छोटी जहाज कायक बेचने के अलावा, दिल्ली की यह कंपनी अब अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए देश भर में अपनी दुकानों पर साइकिल लॉन्च करने की योजना बना रही है.
वुडलैंड इंडिया के मैनेजिंग डॉयरेक्टर हरकीरत सिंह ने बताया कि पहले लोग सिर्फ लाइफ स्टाइल के कपड़े और जूते चाहते थे लेकिन भारतीय युवाओं में जब से इन सब चीजों के प्रति जागरूकता बढ़ी है तब से इन चीजों के बारे में भी पूछताछ शुरू कर दी गई है.
जूते के व्यवसाय में 10-15% की भागीदारी Woodland की
भारत के 50 करोड़ के जुतों के कारोबार में अकेले वुडलैंड की 10-15% की भागीदारी है. फुटवियर के अलावा कंपनी की योजना समुद्र के लिए सर्फबोर्ड, स्केटबोर्ड, एंटी-मास्किटो कपड़े और सी डाइविंग के लिए ड्राई सूट बनाने की है.
ठंड के कपड़े बनाने पर फोकस
सिंह ने इसके अलावा ये भी बताया कि हम बेहद ठंड के मौसम, ऊंचाई पर जाने के लिए पहने जाने वाले कपड़े और अभियानों व खोज पर जाते समय पहने जाने वाले जूते बनाने पर भी काम शुरू करने वाले हैं. इसके अलावा हम डिफेंस के लिए भी इसी तरह की तकनीक का इस्तेमाल करने को सोच रहे हैं.
प्रोडक्ट्स होंगे महंगे
प्रोडक्ट के प्राइस के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि हम टॉप के मैनुफैक्चरर्स के साथ काम कर रहे है इसीलिए प्रोडक्ट्स महंगे हो सकते है. हालांकि ये हमारा मुख्य व्यवसाय नहीं होगा. दिलचस्प बात यह है कि दुनिया की टॉप गियर ब्रांड जैसे कोलंबिया और सॉलोमन ने भी अपनी कुछ दुकाने भारत में खोलना शुरू कर दी है.