किसी भी व्यक्ति को अपनी किस्मत से अधिक और भाग्य से ज्यादा कुछ नहीं मिलता लेकिन अनजाने में कई बार हम अपने भाग्य की चीज दूसरों को भेंट भी कर देते हैं। 9 नवंबर सोमवार से पंच महोत्सव का आरंभ हो रहा है। इन दिनों नाते-रिश्तेदारों में तोहफे आदान-प्रदान किए जाते हैं। किसी को गिफ्ट देने से पहले ध्यान रखें कहीं आप अपने भाग्य की लक्ष्मी दूसरों को भेंट तो नहीं कर रहे।
पंच महोत्सव के दिनों में ये चीजें कभी किसी को भेंट न करें-
* घर में गणेश जी और महालक्ष्मी की मूर्त स्वयं तो लाएं लेकिन किसी को गिफ्ट न दें।
* पंच महोत्सव में 5 धातुओं से बनी कोई भी चीज तोहफे में न दें जैसे सोना, चांदी, तांबा, कांसा और पीत्तल लेकिन इसे अपने घर में जरूर लाएं।
* स्टील और लोहे से बनी कोई भी चीज गिफ्ट करें लेकिन अपने घर न लाएं।
* रेशमी कपड़ें अपने लिए खरीदें लेकिन गिफ्ट नहीं करें।
* धनतेरस के दिन कुछ भी शापिंग करें तो अपने लिए खरीदें, किसी के लिए भेंट न लें।
* तेल, लकड़ी से इस्तेमाल होने वाली कोई वस्तु न खरीदें।
* काले रंग का कोई भी सामान न ही अपने घर लाएं और न ही गिफ्ट करें।
* सूरज ढलने के बाद घर में झाड़ू-पोंछा न करें।