दीपावली की छुट्टियों में सीख रहे संस्कार

0

रतलाम। दीपावली की छुट्टियों में बच्चे संस्कार सीख रहे हैं। रविवार से दो उपाश्रय में संस्कार शिविर शुरू हुए। हनुमान रूंडी स्थित करमचंद जैन उपाश्रय एवं गुजराती उपाश्रय में। इसमें मुनि और साध्वीश्री के सान्निध्य में बालक और बालिकाएं संस्कार प्राप्त कर रहे हैं।

मंगल प्रवेश के साथ शुरू हुआ शिविर- गुजराती उपाश्रय में बालिकाओं के लिए शिविर लगा। यहां साध्वी कीर्ति रेखाश्रीजी की निश्रा में मंगल प्रवेश से शिविर शुरू हुआ। शामला पार्श्वनाथ जिनालय में पूजन कर सामूहिक चैत्य वंदन किया। साध्वी कीर्ति रेखाश्रीजी ने आर्ट आफ लिविंग सब्जेक्ट से की। 98 बालिकाओं ने गुरुवंदन, गहुली की।

बालकों को सिखाए योग

करमचंद जैन उपाश्रय में बालकों के लिए शिविर शुरू हुआ। शिविर में 50 से ज्यादा बच्चे संस्कार का पाठ सीख रहे हैं। मुनि ऋषभर| विजय ने कहा हमें जीवन में संस्कार प्राप्त करना है, विवेक का उपयोग करना है। श्रावक में पहला श्र अक्षर धर्म का श्रवण करता है और श्रद्धा रखता है व देव-गुरु-धर्म के क्षेत्र में व्यय करता है। क-कर्मों को समाप्त करने वाला तथा धर्म क्रिया कराने वाला होता है।

आज और कल भी सीखेंगे संस्कार

पारस भंडारी ने बताया शिविर सोमवार और मंगलवार को भी चलेगा। श्री देवसुर तपागच्छ चारथुई श्रीसंघ एवं श्री ऋषभदेव केशरीमल जैन श्वेतांबर पेढ़ी ट्रस्ट द्वारा आयोजित शिविर में बच्चों को संस्कार की सीख दी जाएगी। चातुर्मास में अनुयोगाचार्य वीरर| विजय पन्यास पदम भूषण विजय, पन्यास निपूण र| विजय, साध्वी कीर्ति रेखा श्रीजी आदि 38 मुनि भगवंतों द्वारा अनुपम धर्म आराधना करवाई जा रही है।