भोपाल/सतना। रीवा से अनूपपुर जा रही एक यात्री बस सोमवार की शाम जिले के रामनगर थाना इलाके की चरकी घाटी में तकरीबन 25 फिट गहरी खाईं में जा गिरी। हादसे में 9 यात्रियों की मौत हो गई,जबकि 27 अन्य यात्री घायल हो गए । गंभीर रुप से घायल 8 यात्रियों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से 3 की हालत नाजुक बताई गई है। 20 यात्रियों को बाणसागर के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ब्रेक फेल लेकिन ध्यान नहीं दिया
पुलिस ने अनुसार बस में हादसे के वक्त लगभग 60 से भी ज्यादा यात्री सवार थे। शाम पौने 5 बजे के करीब जैसे ही बस चरकी घाटी पर पहुंची एक अंधे मोड़ के दौरान बस का ब्रेक फेल हो गया। चालक का संतुलन बिगड़ा और बस लगभग 25 फिट गहरी खाईं में गिर कर पलट गई। घायल यात्रियों ने बताया कि हादसे के थोड़ा पहले भी इस बस के ब्रेक फेल हुए थे। रास्ते में ही रिपेयरिंग के बाद जब बस गंतव्य की ओर बढ़ी तो ये हादसा हो गया।
पुलिस ने अनुसार बस में हादसे के वक्त लगभग 60 से भी ज्यादा यात्री सवार थे। शाम पौने 5 बजे के करीब जैसे ही बस चरकी घाटी पर पहुंची एक अंधे मोड़ के दौरान बस का ब्रेक फेल हो गया। चालक का संतुलन बिगड़ा और बस लगभग 25 फिट गहरी खाईं में गिर कर पलट गई। घायल यात्रियों ने बताया कि हादसे के थोड़ा पहले भी इस बस के ब्रेक फेल हुए थे। रास्ते में ही रिपेयरिंग के बाद जब बस गंतव्य की ओर बढ़ी तो ये हादसा हो गया।
पति-पत्नी और बेटी की मौत
हादसे में एक ही परिवार के जिन तीन सदस्यों की मृत्यु हुई है उनमें 26 वर्ष के ब्यौहारी निवासी रोहिणी वर्मा उनकी 24 वर्षीय पत्नी रेशमी और 4 वर्ष की बेटी श्रृष्टि शामिल है। हताहत होने वालों में 4 यात्री शहडोल,2 सिंगरौली और इतने ही रीवा के रहने वाले हैं। कलेक्टर ने हर मृतक के आश्रित को 10-10 हजार रुपए की फौरी सरकारी राहत प्रदान किए जाने का भी ऐलान किया है।
हादसे में एक ही परिवार के जिन तीन सदस्यों की मृत्यु हुई है उनमें 26 वर्ष के ब्यौहारी निवासी रोहिणी वर्मा उनकी 24 वर्षीय पत्नी रेशमी और 4 वर्ष की बेटी श्रृष्टि शामिल है। हताहत होने वालों में 4 यात्री शहडोल,2 सिंगरौली और इतने ही रीवा के रहने वाले हैं। कलेक्टर ने हर मृतक के आश्रित को 10-10 हजार रुपए की फौरी सरकारी राहत प्रदान किए जाने का भी ऐलान किया है।
न फिटनेस, न इंश्योरेंस फिर भी दौड़ती रही बस
हादसे का शिकार हुई यह बस बिना फिटनेस पासिंग के ही सड़क पर दौड़ रही थी। रीवा आरटीओ में विकास सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड इस बस का अंतिम बार फिटनेस एक साल पहले 11 नवंबर 2014 को हुआ था। ट्रांसपोर्ट विभाग की साइट के अनुसार बस का इंश्योरेंस भी दो साल से नहीं हुआ। सवाल यह उठता है कि इतनी अनियमितताओं के साथ बस खतरनाक रास्तों पर यात्रियों को लेकर दौड़ती रही और जिम्मेदारों को भनक तक नहीं लगी।
हादसे का शिकार हुई यह बस बिना फिटनेस पासिंग के ही सड़क पर दौड़ रही थी। रीवा आरटीओ में विकास सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड इस बस का अंतिम बार फिटनेस एक साल पहले 11 नवंबर 2014 को हुआ था। ट्रांसपोर्ट विभाग की साइट के अनुसार बस का इंश्योरेंस भी दो साल से नहीं हुआ। सवाल यह उठता है कि इतनी अनियमितताओं के साथ बस खतरनाक रास्तों पर यात्रियों को लेकर दौड़ती रही और जिम्मेदारों को भनक तक नहीं लगी।
ये हैं गंभीर घायल- रेनू सिंह पति जितेन्द्र (36) पटेहरा सेमरिया रीवा , संगीता सिंह पत्नी भावेन्द्र (35) सतना , कल्पना सिंह पत्नी अजीत (28) रैगांव सतना, रावेन्द्र सिंह पिता वरुणेन्द्र (62) पटेहरा सेमरिया रीवा, आयुषी सिंह पिता अजीत (14) रैगांव सतना , रामबली कोल पीटीएस इंस्पेक्टर, श्यामवती पांडेय (65)सिसवा लालगांव रीवा और कान्हा पांडेय सिसवा लालगांव रीवा शामिल हैं।