पेट्रोल में ये हुआ
1 से 15 नंवबर के बीच तेल कंपनियों को पेट्रोल 28.06 प्रति लीटर पड़ रहा था। इस पर एक्साइज ड्यूटी (17.46 रुपए), प्रवेश कर (एक फीसदी), डीलर कमीशन (2.30 रुपए), वैट (31 फीसदी) व ट्रांसपोर्टेशन खर्च मिलाकर यह ग्राहक को 63.89 रुपए प्रति लीटर मिल रहा था।
अब 16 नवंबर की स्थिति में तेल कंपनियों को पेट्रोल 26.46 रुपए प्रति लीटर में पड़ रहा है। इस पर एक्साइज ड्यूटी (19.06 रुपए), प्रवेश कर (एक फीसदी), डीलर कमीशन (2.30 रुपए), वैट ( 31 फीसदी) व ट्रांसपोर्टेशन व अन्य खर्च मिलाकर अब यह ग्राहक को 64.28 रुपए प्रति लीटर पड़ रहा है।
1 से 15 नंवबर के बीच तेल कंपनियों को डीजल 27.05 प्रति लीटर पड़ रहा था। इस पर एक्साइज ड्यूटी (10.26 रुपए), प्रवेश कर (एक फीसदी), डीलर कमीशन (1.44 रुपए), वैट (27 फीसदी) व ट्रांसपोर्टेशन खर्च मिलाकर यह ग्राहक को 50.33 रुपए प्रति लीटर मिल रहा था।
अब 16 नवंबर की स्थिति में तेल कंपनियों को डीजल 26.65 रुपए प्रति लीटर में पड़ रहा है। इस पर एक्साइज ड्यूटी (10.26 रुपए), प्रवेश कर (एक फीसदी), डीलर कमीशन (1.44 रुपए), वैट (27 फीसदी) व ट्रांसपोर्टेशन व अन्य खर्च मिलाकर यह ग्राहक को 51.30 रुपए पड़ रहा है।