रतलाम। पेट्रोल और डीजल पर केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाई गई एक्साइज ड्यूटी वहन करने का दावा करने वाली तेल कंपनियां अब पीछे हट गई हैं। कच्चे तेल की कीमतें कम होने से कंपनियों को पेट्रोल और डीजल 1 नवंबर की तुलना में कम कीमत पर मिल रहा है।
एक्साइज ड्यूटी का बोझ यदि कंपनियां खुद उठातीं तो डीजल में एक और पेट्रोल में डेढ़ रुपए प्रति लीटर की कमी होना थी, लेकिन उलटे रतलाम में पेट्रोल 39 और डीजल में 0.97 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई। इस तरह ग्राहक को मिलने वाला लाभ केंद्र और तेल कंपनियों ने मिलकर बोझ बना दिया।

पेट्रोल में ये हुआ

1 से 15 नंवबर के बीच तेल कंपनियों को पेट्रोल 28.06 प्रति लीटर पड़ रहा था। इस पर एक्साइज ड्यूटी (17.46 रुपए), प्रवेश कर (एक फीसदी), डीलर कमीशन (2.30 रुपए), वैट (31 फीसदी) व ट्रांसपोर्टेशन खर्च मिलाकर यह ग्राहक को 63.89 रुपए प्रति लीटर मिल रहा था।

अब 16 नवंबर की स्थिति में तेल कंपनियों को पेट्रोल 26.46 रुपए प्रति लीटर में पड़ रहा है। इस पर एक्साइज ड्यूटी (19.06 रुपए), प्रवेश कर (एक फीसदी), डीलर कमीशन (2.30 रुपए), वैट ( 31 फीसदी) व ट्रांसपोर्टेशन व अन्य खर्च मिलाकर अब यह ग्राहक को 64.28 रुपए प्रति लीटर पड़ रहा है।

डीजल में ये हुआ
1 से 15 नंवबर के बीच तेल कंपनियों को डीजल 27.05 प्रति लीटर पड़ रहा था। इस पर एक्साइज ड्यूटी (10.26 रुपए), प्रवेश कर (एक फीसदी), डीलर कमीशन (1.44 रुपए), वैट (27 फीसदी) व ट्रांसपोर्टेशन खर्च मिलाकर यह ग्राहक को 50.33 रुपए प्रति लीटर मिल रहा था।

अब 16 नवंबर की स्थिति में तेल कंपनियों को डीजल 26.65 रुपए प्रति लीटर में पड़ रहा है। इस पर एक्साइज ड्यूटी (10.26 रुपए), प्रवेश कर (एक फीसदी), डीलर कमीशन (1.44 रुपए), वैट (27 फीसदी) व ट्रांसपोर्टेशन व अन्य खर्च मिलाकर यह ग्राहक को 51.30 रुपए पड़ रहा है।

By parshv