इंग्लैंड में चमकी भारत की अदिति, जीता बेस्ट ‘Woman in Football’ अवॉर्ड

0

लंदन. भारतीय फुटबॉल टीम की गोलकीपर अदिति चौहान ने ‘द एशियन फुटबॉल अवॉर्ड’ जीतकर इतिहास रच दिया। वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय फुटबॉलर बन गई हैं। उन्होंने इंग्लिश प्रीमियर लीग की वेस्ट हैम यूनाइटेड के लिए अपने पहले ही सीजन में तमाम दिग्गजों को पछाड़ते हुए ये बड़ा अवॉर्ड अपने नाम किया। इसी साल अगस्त में ही अदिति इंग्लिश प्रीमियर लीग में जगह बनाई थी। ऐसा करने वाली पहली भारतीय फुटबॉलर बनी थीं।
सपना हुआ सच
वेस्ट हैम की फर्स्ट च्वाइस गोलकीपर बनने वाली इस इंडियन ने इस सीजन में इतना जबरदस्त खेल दिखाया कि ‘द एशियन फुटबॉल अवॉर्ड’ के सिलेक्टर्स ने उन्हें इस साल के अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट कर लिया। अदिति इस बारे में कहती हैं, ‘मैंने कभी ऐसा नहीं सोचा था, लेकिन हां मैंने मेहनत बहुत की है। ये सपना पूरा होने जैसा है। मैंने गेम को अपना 100 परसेंट दिया है. और उसी का नतीजा है कि मैं यहां हूं।’
इसलिए देते हैं ये अवॉर्ड
एशियन फुटबॉल अवॉर्ड हर साल उस एशियन मूल के प्लेयर को मिलता है, जो पूरे सीजन में सारे एशियन प्लेयर्स से अच्छा खेल दिखाता है। बता दें कि इस अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्टेड लोगों में अदिति के साथ ही पिछले कुछ सालों से ब्रिटेन में खेल रही फुलहम लेडीज टीम की भारतीय मूल की ब्रिटिश फुटबॉलर तन्वी हंस भी थीं। लेकिन वो जीत नहीं सकीं।