चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जीओनी ने दमदार बैट्री वाला स्मार्टफोन मैराथन M5 लॉन्च किया है जिसमें 6,020mAh की बैट्रीदी गई है. कंपनी का दावा है कि यह फोन 62 घंटे का टॉकटाइम और 684 घंटे का स्टैंडबाइ बैकअप देगा. इस फोन को सिर्फ फ्लिपकार्ट से 17,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
इस फोन में इन्बिल्ट स्मार्ट पावर कंज्मप्शन सिस्टम दिया गया है जिसे एक्सट्रीम मोड पर सेट करके 5% बैट्री को भी 32 घंटे तक स्टैंडबाइ रखा जा सकता है. इस फोन की दूसरी खासियत इसका रिवर्स चार्जिंग सिस्टम है जिससे इस फोन से दूसरे फोन को भी चार्ज किया जा सकता है.
इस 5.5 इंच एचडी AMOLED डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ 1.3GHz का MediaTek क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इन्बिल्ट मेमोरी 32GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है.
4G LTE सपोर्ट वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड लॉलीपॉप पर बने Amingo 3.1 UI पर चलता है जिसमें 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है.
स्पैसिफिकेशन
- प्रोसेसर: 1.3GHz क्वाडकोर MediaTek
- रैम: 3GB
- कैमरा: 13 मेगापिक्सल रियर, 5 मेगापिक्सल फ्रंट
- डिस्प्ले: 5.5 HD AMOLED
- मेमोरी: 32GB
- बैट्री: 6,020 mAh
- ओएस: एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप (Amingo 3.1)