बीजेपी के दिवाली मिलन समारोह में जमकर खिंची PM के साथ सेल्फी

0

शनिवार को बीजेपी के दिवाली मिलन समारोह में पीएम मोदी ने पत्रकारों से मुलाकात की. पार्टी के हेडक्वार्टर में आयोजित इस समारोह में पीएम ने देश के वरिष्ठ पत्रकारों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं. समारोह के बाद जब पीएम जाने लगे तो पत्रकारों ने उनके साथ सेल्फी भी ली.

समारोह में आए थे वरिष्ठ पत्रकार
इस कार्यक्रम में मोदी मंत्रिमंडल के कई केंद्रीय मंत्रियों समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे. देश के कई बड़े पत्रकारों की मौजूदगी वाले इस कार्यक्रम के दौरान पीएम ने पत्रकारों से औपचारिक बातचीत भी की. हालांकि अपने संबोधन के बाद जैसे ही पीएम जाने लगे पत्रकारों में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ लग गई. इस दौरान हल्की-फुल्की धक्का-मुक्की भी हुई, लेकिन अंतत: ज्यादातर पत्रकार सेल्फी लेने में कामयाब रहे.

विदेशी दौरों के चलते हुई देरी
गौरतलब है कि पीएम के विदेश दौरों की वजह से दिवाली मिलन का ये कार्यक्रम देर से हुआ है. पीएम बनने के बाद यह दूसरा मौका है जब नरेंद्र मोदी ने पत्रकारों से औपचारिक मुलाकात की. इससे पहले पिछले साल पत्रकारों से हुई उनकी औपचारिक मुलाकात में भारतीय पत्रकारों के साथ ही विदेशी पत्रकार भी शामिल थे. पिछली मुलाकात में भी सेल्फियों का दौर चला था.