मुंबई। महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर में एक महिला द्वारा शनि महाराज को तेल चढ़ाए जाने के बाद मंदिर को शुद्धिकरण किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिला ने ऐसा करके यहां महिलाओं द्वारा शनि महाराज को तेल नहीं चढ़ाने की 400 वर्ष पुरानी परंपरा तोड़ दी।
मीडिया के अनुसार शनिवार दोपहर तीन बजे पुणे की एक महिला अचानक शनि मंदिर के चबूतरे पर पहुंच गई। उसने वहां तेल अर्पित कर दर्शन कर लिए। जैसे ही वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड्स को मामला समझ आया, महिला वहां से जा चुकी थी। हालांकि घटना वहां मौजूद वीडियो में कैद हो गई।
400 वर्ष से जारी है परंपरा
ट्रस्ट का कहना है कि 400 साल की परंपरा में पहली बार किसी महिला ने मंदिर के चबूतरे पर चढ़कर शनि महाराज को तेल चढ़ाया। यहां ऐसी परंपरा नहीं है।ट्रस्ट का दावा है कि मुंबई हाईकोर्ट ने भी पहले इस परंपरा को सही ठहराया था।
मंदिर के ट्रस्टी ने उठाया प्रश्नचिन्ह
शनि मंदिर के एक ट्रस्टी ने कहा कि इससे मंदिर में मौजूद सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई। घटना के बाद 7 सिक्योरिटी गार्ड्स को सस्पेंड कर दिया गया। घटना के बाद आहत ग्राम सभा ने मंदिर का शुद्धीकरण करने का फैसला लिया और सभी आवश्यक धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण किए।