झाबुआ जिले के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोडी जायेगी

0

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने झाबुआ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के बाद झाबुआ नगर में भी जनसंवाद किया। उन्होंने नागरिकों से रूबरू चर्चा कर उनकी समस्याएँ जानी और शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की मैदानी हकीकत पता की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नागरिकों से प्राप्त समस्याओं एवं माँगों के आवेदनों का परीक्षण करवाकर यथासंभव निराकरण करने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने झाबुआ नगर में जनसंवाद की शुरूआत बस स्टेण्ड में कार्यक्रम से की। उन्होंने कहा कि झाबुआ नगर सहित पूरे जिले के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। झाबुआ जिले का भ्रमण सतत जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने झाबुआ शहर के व्यवस्थित विकास पर जोर दिया। श्री चौहान ने कहा कि छोटे-मोटे व्यापार करने वाले व्यवसायियों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्हें व्यवस्थित स्थान दिया जाएगा। शहर को व्यवस्थित बनाने के लिये हर संभव प्रयास किये जायेंगे। किसी की भी रोजी-रोटी नहीं छीनी जाएगी। उन्होंने झाबुआ शहर के वार्ड क्रमांक 15 में पेयजल के लिये पाईप लाइन बिछाने के निर्देश दिये। साथ ही बस स्टेण्ड पर शौचालय की व्यवस्था करने को कहा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इसके बाद झाबुआ शहर के राजगढ नाका तथा राजबाड़ा चौक पहुँचकर भी नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित किया। नागरिकों से चर्चा कर उनकी समस्याएँ सुनी और निराकरण के निर्देश दिये।