रतलाम/रावटी। सैलाना व रावटी क्षेत्र के गांवों का भ्रमण कर बुधवार को कलेक्टर बी. चंद्रशेखर ने  आधार कार्ड निर्माण केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम सासर में राहत राशि मुआवजा वितरण कैंप  स्थल का भी अवलोकन किया। इस दौरान निर्देशित दिए कि सोयाबीन की क्षतिग्रस्त फ सलों वाले किसानों को हर हाल में 14 दिसंबर तक मुआवजा दिया जाए। कलेक्टर ने रावटी में स्वीकृत आंगनवाड़ी भवनों के कार्य दो साल से अब तक शुरू नहीं  होने के कारण सरपंच व सचिव को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरजिंदरसिंह को दिए।

बाउंड्रीवाल निर्माण की बात कही

शाम को रावटी में प्रस्तावित खेल मैदान के लिए विभिन्न स्थलों का मुआयना किया। उन्होंने रावटी स्कूल प्रागंण के सामने के मैदान को खेल मैदान के रूप में विकसित करने आवश्यक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश खेल अधिकारी जितेंद्र धुलिया को दिए।

मैदान में एकीकृत आदिवासी विकास योजना अंतर्गत दो सीटों वाली बैठक व्यवस्था सहित चारों और बाउंड्रीवाल के साथ पेवेलियन निर्माण की बात कही। इसके अतिरिक्त मैदान का समतलीकरण और ट्रेक निर्माण महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्राम उमर में भी ग्रामीणों व सरपंच की मांग पर मनरेगा से खेल मैदान बनाने के आवश्यक प्रस्ताव व कार्रवाई करने के निर्देश खेल अधिकारी को दिए।

आधारकार्ड निर्माण केंद्रों का अवलोकन

कलेक्टर ने रावटी व कांकसी में आधारकार्ड निर्माण केंद्रों का अवलोकन करते हुए निर्देश दिए कि सभी आंगनवाडिय़ों व  स्कूली विद्यार्थियों के आधारकार्ड निर्मित किए जाएं। उन्होंने आधारकार्ड निर्माण में लगाई मशीनों के संचालकों द्वारा लापरवाही बरतने की स्थिति में कठोर कार्यवाही करने के निर्देश तहसीलदार व एसडीएम को दिए। कलेक्टर ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसीलदार व महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए कि वे अगले दस दिनों में आधार निर्माण के लिए लगाए जाने के लिए शिविरों की आग्रिम तैयारी करके रखे। शिविर स्थल पर मध्यान्ह भोजन की भी व्यवस्था की जाए। कलेक्टर ने कलेक्टर ने देर शाम ग्राम सांसर में राहत राशि मुआवजा वितरण के लिए प्रकरण बनाए जाने के लिए लगाए गए शिविर स्थल को देखा।

जिप सीईओ को जांच के निर्देश

रावटी में कलेक्टर के भ्रमण के दौरान शिकायत मिली कि बस स्टैंड पर आंगनवाड़ी भवन तोड़कर सुलभ शौचालय व दुकानों का निर्माण ग्राम पंचायत के द्वारा किया जा रहा है। रावटी में दो आंगनवाड़ी भवन पिछले दो साल से स्वीकृत होने के बाद भी उनका निर्माण कार्य आज तक शुरू नहीं हुआ  है। कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को निर्देशित किया कि वे मामले की जांच करें। साथ ही कलेक्टर ने सरपंच एवं सचिव को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए।

By parshv