दूसरों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म – मुख्यमंत्री श्री चौहान

0

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि दूसरों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। लोगों के दु:ख-दर्द को दूर करना सबसे बड़ा पुण्य है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज यहाँ सेन समाज के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बदलते समय के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर कम हो रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने केश-शिल्प कल्याण बोर्ड गठित किया है और केश शिल्पी रोजगार योजना बनायी है। उन्होंने कहा कि उमरिया जिले में सेन समाज के पूज्यनीय सेन महाराज का स्मारक उचित स्वरूप में बनेगा। गाँव और शहरों में केश शिल्पियों के लिये आदर्श दुकान का मॉडल तैयार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि समाज के युवा, मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना में उद्योग लगाने के लिये आगे आयें। समाज बच्चों की शिक्षा की ओर विशेष ध्यान दे।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान का समाज की ओर से अभिनंदन किया गया। स्वागत भाषण समाज के प्रदेशाध्यक्ष श्री प्रवीण सेन ने दिया। कार्यक्रम में राजस्व मंत्री श्री रामपाल सिंह, समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्य केश शिल्प कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर वर्मा, विधायक श्री सुरेश राय, श्री तपन भौमिक सहित बड़ी संख्या में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये समाज के प्रतिनिधि मौजूद थे।