जुगाड़ से बनाई छोटी रोप वे ट्रॉली

0

रतलाम। यदि आइडिया हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है। ऐसा ही काम किया है रामदेवजी की घाटी निवासी यशवंत श्रीवास्तव ने। उन्हें जुगाड़ से छोटी रोप वे ट्रॉली बनाई है। इसके जरिए वे दूध, अखबार, सब्जी सहित अन्य सामान घर की दूसरी मंजिल पर आसानी से पहुंचा रहे हैं। श्रीवास्तव ने बताया घर बड़ा है और किचन दूसरी मंजिल पर है। इससे सब्जी वाले और दूध वाले घर की बाउंड्रीवॉल के यहीं सामग्री रखकर चले जाते थे।
कई बार कुत्ते दूध की थैली उठाकर ले जाते तो गाय सब्जी खा जाती। ऐसे में आइडिया आया कि क्यों ने कुछ ऐसा किया जाए जिससे सारी परेशानी दूर हो जाए। उन्होंनें घर में पड़े कबाड़ से छोटी रोप वे ट्रॉली बना डाली। दूध वाला, सब्जी वाला, अखबार वाला इसमें सामग्री रख जाता है। रस्सी के सहारे कोई भी सदस्य इस सामग्री को ऊपर खींच लेता है। जुगाड़ की इस ट्रॉली की हर कोई तारीफ करता है।

ऐसी बनाई छोटी रोप वे ट्रॉली

रोप वे की ट्राली के लिए यशवंत ने पुराने फ्रीज की सब्जी ट्रे, दो ग्रिप, एक ड्रिल पुरानी, 50 फीट वायर, 100 फीट रस्सी, दो साइकिल के एक्सल, हब, लोहे का एंगल लिए और ट्रॉली बना डाली।