दिल्ली असेंबली: CM केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस्तीफा मांगा

0

नई दिल्ली: दिल्ली असेंबली के स्पेशल सेशन में बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर जमकर भड़ास निकाली। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी दिल्ली में हार की पीड़ा भुला नहीं पा रहे हैं, जब भी पीएम के सामने मेरा नाम आता है तो उनका खून खौल जाता है। पीएम को सीबीआई छापेमारी पर शर्म आनी चाहिए। कोयला घोटाले और चारा घोटाले में छापे क्यों नहीं मारे जाते?

केजरीवाल ने कहा कि मैं अकेला मुख्यमंत्री हूं जिसने अपने मंत्री को भ्रष्टाचार के आरोप पर निकाल दिया था। राजेंद्र मेरा रिश्तेदार नहीं है। अगर उसने कोई गलती की तो सजा मिलेगी और अगर वह निर्दोष है तो कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता। मै जब भी पीएम से मिलता हूं, हमेशा एक बात बोलता हूं हमें पैसे और जमीन की जरूरत नहीं, हमारे कार्य में बाधा डालना बंद करें।

पीएम के सूट पर एख बार फिर कटाक्ष करते हुए केजरीवाल ने कहा कि चाय वाले के पास 10 लाख रुपए का सूट कहां से आ गया? ऐसी कौन सी चाय बेचते थे। हमारी लड़ाई क्रिकेट को सुधारने की है। बिना पैसे और सिफारिश के किसी का सिलेक्शन नहीं होता। प्रधानमंत्री जी दूसरे भले डर जाएं, हम डरने वाले नहीं है। जब हमें समन जारी किया जाएगा तो हमारा वकील भी जेटली से पूछताछ करेगा। यह बेहतरीन नजारा होगा। हम मानहानि केस के लिए हम जेटली का तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हैं।