न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को हागले ओवल मैदान पर खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया. श्रीलंका के 188 रनों के जवाब में कीवी टीम ने मार्टिन गुपटिल (79) और कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम (55) की तूफानी पारियों की मदद से 21 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया.

गुपटिल और मैक्कुलम ने 10.1 ओवरों में 108 रनों की साझेदारी के साथ मेजबान टीम की जीत की नींव रखी. गुपटिल ने 56 गेंदों का सामना कर नौ चौके और चार छक्के लगाए. मैक्कुलम की 25 गेंदों की पारी में 11 चौके और एक छक्का शामिल है. मैक्कुलम अगले साल फरवरी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं. श्रीलंका की ओर से मिलिंद श्रीवर्धना ने दो विकेट लिए जबकि तिलकरत्ने दिलशान को एक सफलता मिली. इससे पहले, श्रीलंका ने सभी विकेट गंवाकर 188 रन बनाए. श्रीवर्धना ने सबसे अधिक 66 रनों का योगदान दिया जबकि नुवान कुलासेकरा ने 58 रन जोड़े.

श्रीलंका ने एक समय 65 रनों पर छह विकेट गंवा दिए थे लेकिन कुलासेकरा और श्रीवर्धना ने सातवें विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी करते हुए उसे सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. श्रीवर्धना ने 82 गेंदों का सामना कर सात चौके लगाए जबकि कुलासेकरा ने 73 गेंदों की पारी में दो चौके और पांच छक्के लगाए. दुशमंथ चमीरा 13 रनों पर नाबाद लौटे. श्रीलंका के आठ बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सके. न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने चार विकेट लिए जबकि डग ब्रेसवेल ने तीन सफलता हासिल की. मिशेल मैकक्लेनाघन ने भी दो विकेट लिए.

By parshv