ओमान से तुरंत भारत में पैसे भेजने के लिए एक नई सुविधा शुरू की गई है. इसके जरिए प्रवासी भारतीयों को भारत में तुरंत पैसे ट्रांसफर करने में मदद मिलेगी.
भारतीय प्रवासी अब भारत में कहीं भी इस सुविधा, फ्लैशरेमिट के जरिए स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर के खाते में सीधे पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. भारतीय प्रवासियों के लिए मनी ऑर्डर की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए ओमान की तरफ से लिया गया यह एक सराहनीय कदम है.
ओमान यूएई एक्सचेंज ने यह सेवा स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर के साथ मिलकर शुरू की है. दोनों संगठनों ने ओमान की राजधानी मस्कट में इस समझौते पर हस्ताक्षर किया है.