रतलाम। आयकर विभाग ने मंगलवार को शहर में दो संस्थानों पर सर्वे कार्रवाई की है। इसमें दो साडिय़ों के व एक सर्राफा कारोबारी हैं। विभाग ने एक साड़ी व्यवसाय के दो संस्थानों से जुड़े छह स्थानों को इसमें शामिल किया है। कार्रवाई में रतलाम रेंज के अलावा अन्य स्थानों के करीब 35 से 40 अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं।
रतलाम रेंज में बीते एक माह में यह दूसरी कार्रवाई है। मंगलवार सुबह जैसे ही आयकर विभाग की गाडिय़ों का काफिला शहर के मुख्य बाजार में पहुंचते ही लोगों में हड़कंप मच गया। विभाग ने न्यू क्लाथ मार्केट स्थित साड़ी व कपड़ा व्यवसायी संस्थान के दो शो रूम, ओझाखाली स्थित एक साड़ी संस्थान के शो-रूम व उससे जुड़ी चौमुखीपुल में स्थित दो साड़ी संस्थानों पर सर्वे किया। इधर चांदनीचौक स्थित एक सर्राफा व्यवसायी के यहां सर्वे की कार्रवाई की। इसमें लाखों रुपए की अघोषित आय व कर चोरी के उजागर होने की संभावना जताई जा रही है।
संयुक्त आयकर आयुक्त रतलाम रेंज इला परमार के अनुसार आयकर कमिश्नर निर्देशन व मार्गदर्शन में कार्रवाई की। टीम के सदस्य स्टॉक, लेन-देन सहित अन्य जानकारियां एकत्र कर रहे हैं। जब तक सर्वे कार्य पूरा नहीं होता, तब तक वस्तु स्थिति का पता नहीं चलेगा। सर्वें में रतलाम रेंज के अलावा अन्य स्थानों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं।