रतलाम। नयागांव-लेबड़ फोरलेन पर मंदसौर और नीमच के बीच मल्हारगढ़ नगर के पास सोमवार देर रात करीब 12.30 बजे वाहन पलट गया। हादसे में चार किसानों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक ताल थाना क्षेत्र के ग्राम चारणखेड़ी के किसान फसल बेचने के लिए नीमच जा रहे थे। वाहन मल्हारगढ़ में चामुण्डा माता मंदिर के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में किसान रतनसिंह पिता पर्वतसिंह, बालूसिंह पिता रतनसिंह, उमराव सिंह पिता रतनसिंह और बालूसिंह पिता रणसिंह सभी निवासी चारणखेड़ी थाना ताल जिला रतलाम की मौत हो गई।
हादसे में वाहन में सवार ड्राइवर रफीक पिता खाजु खान निवासी मुंडला कला, जीतू पिता बापूलाल प्रजापति निवासी मुंडला कला और कांतिलाल पिता बद्रीलाल पाटीदार निवासी सांगाखेड़ा घायल हो गए। घायलों को मंदसौर के शासकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। दुर्घटना की खबर से चरणखेड़ी में शोक छा गया। किसानों के परिजन मंदसौर अस्पताल पहुंच गए हैं।