रतलाम। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गणतंत्र दिवस के मौके पर एक अलग ही अंदजा में नजर आए। समारोह के दौरान सिर पर मालवी साफा पहना तो पुरस्कार वितरण के दौरान एनसीसी केडेट्स के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री से हाथ मिलाने को लेकर खासी उत्सुकता दिखाई दी। विशेषकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विद्यार्थी सीएम के साथ फोटो के खिंचवा रहे थे। मुख्यमंत्री ने भी किसी को निराश नहीं किया। समारोह से लौटते वक्त तो वे अपने काफिले तक पहुंचने से पहले कुछ देर स्कूली बच्चों के बीच भी चले गए। बेटियों के सिर पर हाथ फेरा तो बेटो की पीठ थपथपाते हुए उन्हें शुभाशिष भी दे दिया।
आदिवासी विकास की झांकी श्रेष्ठ
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद झांकियों का कारवां निकला। इसमें महिला बाल विकास विभाग ने लाड़ली लक्ष्मी योजना को दर्शाया गया तो स्वास्थ विभाग ने भ्रूण हत्या को लेकर झांंकी सजाई। वहीं आदिवासी विकास विभाग की झांकी व आदिवासी नृत्य को देख मुख्यमंत्री आनंदित हो उठे और श्रेष्ठ झांकी का पुरस्कार उसे ही दिया। परेड में सशस्त्र पुलिस बल को बेहतरीन परेड का प्रथम पुरस्कार दिया गया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सबसे अच्छी प्रस्तुति समता शिक्षा निकेतन स्कूल द्वारा दी गई, जिसे प्रथम पुरस्कार मिला।

 

 

 

By parshv